ग्राम हरकिशना तिलखी बढ़या
मार्ग पर बने पुलिया के एप्रोच पर पिछले दिनों कच्ची मिट्टी का पटान कर छोड़ दिया गया था।
पुलिया के अप्रोच पर मिट्टी पटान होने से लोगों को आवागमन में राहत मिली थी। बरसात होने के कारण एप्रोच पूरी तरह से कीचड़ चुका है। दो पहिया व चौपहिया वाहन पुलिया पार करते समय जिले कीचड़ युक्त कच्ची मिट्टी में फंस जाते हैं। ट्रैक्टर के सहारे वाहनों को खींचकर निकालना पड़ता है। राघवेंद्र मिश्र, राधेश्याम यादव, सीता राम कश्यप, भगवत प्रसाद मिश्रा, वेदव्रत मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्रा समेत दर्जनों ग्राम वासीयों ने बताया जिस समय पुलिया के अप्रोच पर मिट्टी पठान किया जा रहा था उस समय इस पर सीसी या डामरीकरण करने की मांग की गई थी।
अधिकारियों के अनदेखी के चलते मिट्टी पटाई कर छोड़ दिया गया। जो पहली बरसात में ही पूरी तरह से कीचड़ युक्त हो गया। जिस कारण इस मार्ग से लोगों का अवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है। मंगलवार सुबह एक स्कूल बस टूटे एप्रोच मार्ग में फंस गया। लोगों के काफी मशक्कत करने के बाद बस को बाहर निकाला जा सका। गनीमत यह रही कि एप्रोच में फंसकर बस पलटने से बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया। इस रास्ते से होकर गुजरने वालों को अब तहसील, कचहरी, ब्लॉक मुख्यालय, अस्पताल, स्कूल जाने के लिए लोगों को लगभग 15 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। जबकि इस रास्ता से मात्र 5 किलोमीटर है। यह पुलिया महुआधनी, देवरिया अर्जुन, तिलखी बढ़या समेत दर्जनों गांव को होते हुए डुमरियागंज मुख्य मार्ग को जोड़ता है। इससे दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में घोर असुविधा का सामना करना पड़ता है।
लोगों की समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पुलिया के दोनों तरफ कच्ची मिट्टी पटान पर सीसी या डामरीकरण कराए जाने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know