औरैया // दिबियापुर-फफूंद मार्ग पर दूल्हाराय का पुर्वा के पास मंगलवार देर रात एक बाइक सवार अन्ना मवेशी से टकरा गया हादसे में घायल को गश्त कर रही पुलिस ने गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, फफूंद कस्बे के मोहल्ला तरीन निवासी वजाहत खान उर्फ बब्लू मिस्त्री का बेटा शाकिर (22) एसी मेकेनिक का काम करता था मंगलवार देर रात दिबियापुर स्थित दुकान से वह घर लौट रहा था दूल्हाराय का पुर्वा के पास पहुंचने पर उसकी बाइक अचानक से सड़क पर आए अन्ना मवेशी से टकरा गई सिर पर गहरी चोट आने से वह बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा रहा गश्त कर रही पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में पड़ा देख सीएचसी दिबियापुर में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए सैफई रेफर कर दिया अस्पताल से सैफई ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक के सिर में गहरी चोट आने की वजह से अधिक खून बहने से मौत हुई है घायल की जेब से मिले मोबाइल से पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी
शाकिर की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया थाना प्रभारी जीवाराम ने बताया कि परिजनों के पोस्टमार्टम न कराए जाने की बात पर पंचनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है हेलमेट न लगाना बना मौत का कारण मृतक शाकिर के पिता वजाहद खान ने रोते-बिलखते हुए बताया कि बेटा प्रतिदिन बाइक से आने-जाने में हेलमेट लगाता था चार दिन पहले दुकान मालिक ने उसे सैफई एसी सही करने के लिए भेजा था जहां से वह दुकान आया और दुकान से रात को वापस लौटा था बिना हेलमेट के घर आने के दौरान रास्ते में हुए हादसे में बेटे की जान चली गई।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know