जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने एल्गिन चरसड़ी बंधा का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान बंधा के समीप सभी गांव की बाढ़ के संबंध में जानकारी ली गई, तथा लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए वहां पर उपस्थित संबंधित क्षेत्र के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तथा उप जिलाधिकारी श्री हीरालाल को निर्देश देते हुए कहा कि बंधा के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को बाढ़ के समय कोई समस्या ना होने पाये।
साथ ही गांव के लोगों को बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय गांव वासियों का कोई नुकसान न होने पाए इस पर विशेष ध्यान रखे जाये। इसके साथ ही डीएम ने बाढ़ चौकी गौरासिंहनापुर में बैठक कर वहां डियूटी पर तैनात सभी विभाग के कर्मचारियों से जानकारी ली। और कहा कि बाढ़ से पहले यहां के सारी तैयारियां पूर्ण कर लें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, उप जिलाधिकारी करनैलगंज हीरालाल, एसएचओ करनैलगंज, एई बाढ़ खण्ड, खण्डविकास अधिकारी करनैलगंज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत करनैलगंज, संबंधित गांव के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे l
ब्यूरो चीफ गोंडा_प्रशांत मिश्राl
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know