जौनपुर। दो मकान बारिश से ध्वस्त, तीन मजदूर घायल
जौनपुर। लगातार हो रही बारिश में घर गिरने का सिलसिला जारी हो गया है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चैकियां धाम में सोमवार को सुबह एक जर्जर मकान ध्वस्त हो गया। जिसमें कार्य कर रहे एक मिस्त्री समेत 3 मजदूर मलवे में दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गये।
शीतला माता मंदिर के प्रवेश द्वार पर बाबू राम हलवाई के पुराने मकान में मजदूर काम कर रहे थे कि अचानक पिछले हिस्से का मकान गिर पड़ा। इस हादसे में काम कर रहे मिस्त्री समेत 3 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बक्शा थाना क्षेत्र के लखौंवा में बीते रविवार की रात हुई बारिश के चलते काफी हानि हुई है।
उक्त गांव निवासी लालजी यादव का मकान जमींदोज हो गया। इस हादसे में जहां कोई जनहानि नहीं हुई, वहीं गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया। यह देख मौके पर काफी लोग जुट गए,जिन्होंने प्रशासनिक व पुलिस विभाग को इस हादसे से अवगत कराया। पीड़ित लालजी यादव के अनुसार उक्त मकान उनके परिवार का पुश्तैनी है जिसमें कई भाइयों का परिवार रहता है। मूसलाधार बारिश के साथ जमकर चली आंधी में उक्त मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया। इस हादसे में गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know