जौनपुर। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर मिली  तमाम खामियां

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज का औचक निरीक्षण किया गया जहां तमाम खामियां पाई गई। लेबर रूम में पंखा खराब पाया गया है, शौचालय की स्थिति ठीक नही पाई गई, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि आज शाम तक विद्युत संबंधी सभी प्रकार की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कराकर तत्काल अवगत कराएं।
            
मेडिकल ऑफिसर पवन गुप्ता के द्वारा अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट एवं सफाई कर्मी की उपलब्धता नहीं है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कर्मचारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जर्जर भवन को ध्वस्त कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने मेडिकल ऑफिसर को निर्देशित किया कि प्रतिदिन समय से बैठकर मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाए, जिससे मरीजों को भटकना न पड़े। परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रख जाए।  बीएसए डॉ० गोरखनाथ पटेल, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी शिवानी सिंह, एमएचसीबी रंजना चैहान, एलटी हेमंत राय, वार्ड बॉय अभिषेक यादव, एएनएम विज्ञान गौतम एवं अर्चना उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने