प्रभात फेरी निकालकर वन क्षेत्राधिकारी ने वृक्षारोपण का दिया संदेश
प्रभात फेरी यात्रा के अध्यक्ष रहे जिला पंचायत सदस्य
बहराइच (ब्यूरो रिपोर्ट ) । इंडो नेपाल भारत सीमावर्ती क्षेत्र नगर पंचायत रुपईडीहा में शुक्रवार की सुबह रुपईडीहा रेंज कार्यालय से गाजे बाजे के साथ वन महोत्सव के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण के उद्देश्य पर पौधों की प्रभात फेरी यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्य अतिथि रहें जिला पंचायत सदस्य संदीप जैसवाल सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे ।
फेरी यात्रा का नेतृत्व वन क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव डिप्टी रेंजर विनय राना, एसएसबी जवान, पत्रकार बंधु , सरस्वती विद्या मंदिर अध्यापक व छात्र / छात्राओं सहित सभी ने हाथों में पौधे लेकर पैदल फेरी यात्रा किया और जागरूकता का संदेश दिया। वृक्षारोपण कार्य महान् , एक वृक्ष दस पुत्र समान। फेरी यात्रा कार्यालय से होते हुए नोमैन्स लैंड तक पहुंची फिर नोमैन्स लैंड से फेरी यात्रा सेंट्रल बैंक चौराहे से वन परिसर में पहुंचकर कर समापन किया गया। वन रेंज कार्यालय प्रांगण में जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल व वन क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव एवं एसएसबी के इंचार्ज भास्कर एवं
पत्रकार बंधुओं सहित दर्जनों पौधों का रोपण किया गया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष है तो हमारा जीवन है। इसलिए सभी लोग अपने खेतों में व आंगन में पौधे लगाएं। जिससे वातावरण हराभरा रहे। हमें शुद्ध वातावरण शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके और होने वाले अनेकों बीमारियों से हम सभी लोग बच सकें।
इस क्रम में वन क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा वन महोत्सव पर यह कार्यक्रम हमारा लगातार चलाया जा रहा है । अभी ख़ास करके सरकारी परिक्षेत्रों में वृक्षारोपण का का यह सत्र चल रहा है । इस मौके पर एसएसबी निरीक्षक भास्कर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुण सोनकर, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी बिनय राना, वन दरोगा अरशद खान, वन रक्षक ब्रह्मदेव, अनंतराम, लिपिक गिरीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा, संजय वर्मा, शेर सिंह कसौधन , संतोष मिश्रा, अमित मद्धेशिया , धीरेन्द्र कुमार शर्मा व एसएसबी जवान, समाजसेवी , स्कूली छात्र छात्राओं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know