जौनपुर। नगर निकायों में सफाई का विशेष अभियान शुरू

डॉ० रामसूरत मौर्य नगर पालिका परिषद जौनपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया शुरुआत

जौनपुर। जिले के सभी नगर निकायों में आज से एक सप्ताह के लिए नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के समस्त वार्डों के सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसका औचक निरीक्षण सांसद, विधायक अथवा अध्यक्ष नगर पालिका नगर पंचायत व अन्य अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। 

इसी क्रम में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या के प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्या ने सुबह सिपाह के अचला देवी घाट मार्ग पर सफाई का निरीक्षण किया तथा सड़क, नाली की सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की और वहां के वार्ड के सफाई कर्मी व सफाई नायक को आवश्यक निर्देश दिया। मोहल्ले वासियों द्वारा उचित सफाई की व्यवस्था हेतु नगर पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि के आने से लोगों में काफी खुशी रही और मोहल्ले वासियों द्वारा कई वर्षों से खराब अचला घाट रोड की तरफ भी ध्यान आकृष्ट कराया गया। ज्ञात हो कि यह सड़क लगभग 15 वर्ष पूर्व बनी थी, उसके बाद तमाम प्रयासों के बाद भी दोबारा यह सड़क नहीं बन पाई कुछ माह पूर्व समाजसेवी लाल बहादुर यादव ने काफी प्रयास किया। असफल होने पर अंततः लाल बहादुर यादव को अनशन करना पड़ा फलस्वरूप दूसरे दिन पूर्व जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया, यह सड़क अति शीघ्र बनेगी और पाइप लाइन का काम भी पूरा होगा। उन्होंने पाइपलाइन के लिए जब बात किया तो नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जो भी उच्च अधिकारी थे वे कुल मात्र 10 मीटर सड़क बनाकर पाइप डालकर के चले गए। 
             
इस संदर्भ में डा० रामसूरत मौर्या ने बताया शासन प्रशासन से बात कर जल्द ही इस सड़क और नाली की पाइप को मैं बनवा दूंगा, इस सम्बन्ध उन्होंने मुहल्लेवासियो को आश्वस्त किया कि मैं विशेष ध्यान देकर इसका निर्माण शीघ्र कराउंगा और सफाई के विशेष अभियान के अन्तर्गत सफाई से सम्बन्धित किसी भी समस्या से मुझे तत्काल अवगत कराएं, दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उक्त अवसर पर रासमंडल वार्ड के सभासद मोहम्मद अबूजर, मोहम्मद असलम सफाई नायक अनवर हुसैन व अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने