जलालपुर, अंबेडकर नगर। दिनांक २७ जुलाई को कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर अम्बेडकर में पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात वैज्ञानिक, मिसाइल मैन डाक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम की पुन्य तिथि पर जलालपुर की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था कलम कबीला द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद अजीम, डॉ कमर जावेद, सय्यद फरहान,सादात एजदी जलालपुरी,राम लाल, लक्ष्मी देवी एवं नीतू आदि ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर आम,नीम, अमरूद, आंवला, नींबू,सहजन एवं चम्पा, चमेली के पौधे रोपित किए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय की निपुण छात्राओं ने भी अपनी पसंद के आम, अमरूद, आंवला, आदि के पौधे लगाए। तत्पश्चात पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ,जिसको सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम ने कहा हमें डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सपने को साकार करने के लिए वृक्षारोपण अतिआवश्यक है क्योंकि पर्यावरण शुद्ध होगा तो हम स्वस्थ रहेंगे,हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारे विचार स्वस्थ होंगे, तो हमारा देश स्वस्थ होगा। मोहम्मद अजीम ने छात्राओं को खूब परिश्रम करके सफलता प्राप्त करने की सलाह दी। इस अवसर पर डॉ कमर जावेद, सय्यद फरहान, सादात एजदी जलालपुरी ने अपने विचारों से छात्राओं को लाभान्वित किया। इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया, छात्राओं में फल वितरित किया गया, अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ मोहम्मद अस अद ने समस्त आगंतुकों को धन्यवाद दिया।
साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था कलम कबीला द्वारा किया गया वृक्षारोपण
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know