ओरैया // रुरुगंज स्थित गोशाला में सोमवार रात चोरों ने फेंसिंंग के तार काटकर दो गाय पार कर दी ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस संदेह के आधार पर जब कुछ लोगों के घरों की ओर बढ़ी तो पुलिस पर महिला समेत चार लोगों ने हमला कर दिया। कर्मियों की वर्दी फाड़ दी,मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया वहीं चोरी हुई गाय भी बरामद कर ली गई शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है सोमवार रात रुरुगंज स्थित गोशाला से दो गाय चोरी हुई मंगलवार तड़के सेवादारों की सूचना पर पहुंची ग्राम प्रधान अलका गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी रुरुगंज चौकी से सिपाही आशीष कुमार व रामरूप जांच करने के लिए पहुंचे थे सेवादारों की निशानदेही पर गांव के जीतू व विनय के घर पुलिस पहुंची और जीतू को हिरासत में लेकर चौकी आ रही थी इसी बीच रास्ते में अनुरुद्ध, विनय व कैकई समेत चार लोगों ने सिपाहियों के साथ अभद्रता की मामले में ग्राम प्रधान अलका गुप्ता व सिपाही आशीष कुमार की तहरीर पर अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में पुलिस ने अनुरुद्ध व जीतू की निशानदेही पर चोरी की गई गायों को बरामद किया इसके बाद दोनों को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजा गया बिधूना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि फरार महिला आरोपी कैकेई व विनय को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है जल्द ही इनकी गिरफ्तारी होगी। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने