गुरव समाज प्रदेश अध्यक्ष बलराम काले ने प्रदेश कार्यकारिणी घोषणा की। इंदौर के महेश पांजरे बने महासचिव।


सकल गुरव समाज मध्यप्रदेश द्वारा
प्रदेश की 16 पंचायतो द्वारा अपने अधिकारो का उपयोग कर प्रदेश महासंघ का नवनिर्माण 9 जुलाई को किया गया था । जिसमें बलराम काले जी प्रथम प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। एवं निर्वाचन प्रकिया के द्वारा अध्यक्ष  उपाध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष का चयन किया गया था।
महासचिव महेश पाँजरे ने बताया कि
अध्यक्ष महोदय श्री बलराम काले एवम पदाधिकारियो द्वारा सभी 16 पंचायत सें दो दो कार्यकारणी की घोषणा की गई है। जिसमे बुजुर्गों और ज्यादातर युवाओ को पदों पर मनोनित किया गया है।
जिसमे प्रदेश अध्यक्ष बलराम काले, उपाध्यक्ष प्रकाश पांजरे, और विकास काले, प्रदेश महासचिव महेश पांजरे, प्रदेश सहसचिव घनश्याम निमाडे, कोषाध्यक्ष दिनेश बड़ोदिया, 
संरक्षक महेश बड़ोदिया,प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील देवराय,और प्रकाश सवनेर, प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, प्रदेश मंत्री दिनेश शर्मा, सुनील शर्मा, राजेश सवनेर, जगदीश गोरे, अशोक अहीरे, विशाल सवनेर, प्रदेश कार्यसमिति प्रमुख योगेश काले, जयंत भद्रावले, अमर परदेशी, मनोज निमाडे, संजय सवनेर, दीपक गोरे, रोहित गोरे, हिमेश निमाडे, नितिन सवनेर, प्रकाश काले, अजय शर्मा, मनीष चौहान, संतोष काले, और राहुल कुँवादे को मनोनीत किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री काले ने बताया कि यह प्रथम नवीन कार्यकरणी समाज के सर्वागीण विकास के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवम युवाओं के रोजगार साथ समाज के उत्थान के लिए कार्य करेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने