उतरौला(बलरामपुर )
करबला के शहीदों की याद में मनाए जा रहे माह-ए-मोहर्रम की पांचवीं तारीख सोमवार  शाम को बड़ा ताजिया का जुलूस पूरी अकीदत के साथ निकाला गया। जुलूस से पूर्व एम जे एक्टिविटी के प्रांगण में मजलिस का आयोजन किया गया।
 जिसको मौलाना मोहम्मद अली ने खिताब किया। मजलिस के बाद 
जुलूस मनकापुर रोड स्थित स्वर्गीय जमील हुसैन रिज़वी के आवास से निकलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, गौसिया कालेज, छिपिया मोड़, चांद मस्जिद, हाटन रोड तिराहा, से मुख्य मार्ग होता हुआ कस्बा चौकी के बगल से सुभाष नगर के बड़ा इमामबाड़ा में संपन्न हुआ। जुलूस में कई नौहा ख्वानो ने नौहा पढ़ा। तथा तमाम अज़ादारों ने मातम कर इमाम हुसैन को पुरसा दिया। जूलूस की आगवानी कर रहे अनसार हुसैन, किशवर हुसैन, तवक्कल हुसैन रिज़वी अनिल, एवं समीर रिज़वी द्वारा जुलूस में शामिल अज़ादारों को जगह-जगह पानी, बिस्किट, शीरनी, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स आदि वितरित किया गया।
जुलूस में अकीदतमंदो का हुजूम रहा। जुलूस में शामिल लोग या अली, या हुसैन, नारे हैदरी का नारा बुलंद कर रहे थे।
   जुलूस में अज़ादारों ने खूब मातम भी किया।
इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिज़वी, आमिर रिजवी, आदिल हुसैन, सैफ रिजवी, कल्बे अब्बास, डॉ जेड हैदर, जुहेर अब्बास, डॉक्टर नेहाल रिजवी, डॉक्टर आरिफ रिज़वी, अकील जाफरी, सिज्जू रिज़वी, नुसरत हुसैन, सईद जाफरी, समन हैदर,शारिब रिज़वी, दानिश रिजवी, कफील अब्बास, जैन जाफरी, मोजिज़ अब्बास, अनीस उतरौलवी, इब्बू जाफरी , अली मुरतुजा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए कोतवाल संजय कुमार दूबे, कस्बा चौकी प्रभारी स्वतंत्र गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ जुलूस के दौरान पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे।
असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने