संवाददाता रणजीत जीनगर
जालोर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालोर पर कार्यरत सी. ओ. स्काउट एम. आर. वर्मा का जालोर से सिरोही स्थानान्तरण होने पर उन्हें स्काउट गाइड द्वारा विदाई दी गई। और उपस्थित स्काउट गाइड व स्काउटर गाइडर ने वर्मा के सराहनीय कार्यो की मुक्तकंठ से प्रषंसा की। उन्होंनें जालोर मे करीब पांच वर्षों तक कार्य किया। जिसमे जिले मे 293 स्काउट गाइड को राज्य पुरस्कार अवॉर्ड, 1180 स्काउट गाइड को तृतीय सौपान, 250 अध्यापक व अध्यापिकाओं को स्काउट गाइड का बेसिक कोर्स, 35 कब बुलबुल को राश्ट्रीय स्तरीय गोल्डन एरो अवॉर्ड और 280 स्काउट गाइड को 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में सम्मिलित कराया गया। दो स्काउट को अन्तरराष्ट्रीय जम्बूरी बांग्लादेश मे सम्मिलित कराया। एवं स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर दो वाटर कुलर व आरओ प्लान्ट भामाशाहो से लगवाये गये। कई भौतिक सुविधाए . उपलब्ध कराई। सी.ओ. गाइड मधु कुमारी ने बताया कि सी. ओ. स्काउट एम. आर. वर्मा को साफा माला, गुलाल लगाकर अभिनन्दन किया। बखेडूराम, चम्पालाल परिहार, जोगसिंह राव, प्रकाश चन्द, दलपतसिंह, मदनसिंह बालोत, गजाराम, मुकेश कुमार, राजसिंह, प्रतापदास वैष्णव, कानाराम चौहान, ललिता कुमारी तुलसी सोलंकी, निरमा कुमारी, निखील चौहान जिले के 110 स्काउट गाइड व स्काउटर गाइडर उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know