जौनपुर। आयुष्मान कार्ड घर के एक सदस्य का हो तो सभी का बनाएं

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड की प्रगति से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार सायं सम्पन्न हुई। 
   
एसीएमओ को निर्देशित किया गया कि सभी पंचायत सहायक, आशा कार्यकर्ताओं और कोटेदारों के माध्यम से अभियान चलाकर वंचित एवं पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड एक माह के अन्दर बनवाए जाएं।एसीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि पीएम जन आरोग्य योजना, अंत्योदय अन्न योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, बीओसीडब्ल्यू के तहत लगभग 586813 कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 
      
जिलाधिकारी ने एसीएमओ को निर्देशित किया कि ऐसे परिवारों को चिहिन्त करे जिनके घर में एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बन चुका है अन्य छुटे हुए सदस्यों का भी आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा एसीएमओ को निर्देशित किया गया कि शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति जिसका आयुष्मान कार्ड नही बन पाया है उसको आयुष्मान कार्ड के अन्तर्गत अभियान चलाकर सम्मिलित किया जाए, जिससे बीमार होने की दशा में इसका लाभ प्राप्त हो। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधीक्षक, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने