-पूर्व मंत्री ने बसपा प्रमुख को दिया करारा जवाब, कहा, भाजपा ही कर रही है सभी वर्गों का विकास
लखनऊ, 25 जुलाई। जनविरोधी, महिला विरोधी के साथ ही दलितों का अहित करने वाला आज कल्याणकारी होने की बात कर रहा है। राजनीति में सिर्फ जीत ही जिसका मकसद है, जिसको उप्र में जनता समझ चुकी है, जिसे उप्र में अब एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है। वह अब दूसरे प्रदेशों में पांव पसारने के लिए हाथ पांव मार रही है। ये बातें पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री स्वाती सिंह ने कही।
वे मंगलवार को बसपा प्रमुख मायावती द्वारा दूसरे प्रदेशों में भी अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं। उन्होंने मायावती के बयान “ बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को जमीनी हकीकत में उतारने के लिए ‘सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ का काफी हद तक यूपी में बेमिसाल काम किया है।” को हास्याष्पद बताया। उन्होंने कहा कि दलित वर्ग को बर्गलाकर सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने के अलावा बसपा प्रमुख एक भी दलित हित में किये गये अपने काम नहीं बता सकतीं। दलित समाज के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने किया है। जिनके कार्यकाल में गरीब, शोषित, उपेक्षित वर्ग अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा है। इसके साथ ही गरीबों को आवास देने का मामला हो या उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को धुआं से बचाने का काम आजादी के बाद से सबसे ज्यादा ऐतिहासिक काम हआ है। आज हर गरीब के पास अपना घर है। यही नहीं हर गरीब के पास अपना बैंक एकाउंट खोलने के लिए प्रेरित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक काम किया, जिससे हर गरीब बचत करना सीख रहा है।
स्वाती सिंह ने कहा कि हर वर्ग का कल्याण सिर्फ भाजपा कर सकती है। भाजपा की सारी योजनाएं किसी जाति या मजहब पूछकर नहीं दी जाती। यहां सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर काम होता है। यहां आफिसों में किसी की जाति पूछकर काम नहीं होता, यहां सिर्फ कागज देखकर काम होता है। यह भाजपा सरकार ही है, जो सबको साथ लेकर चलने की क्षमता रखती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know