उतरौला बलरामपुर प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना के डेढ हजार लाभार्थियों के कार्ड की स्वीकृति न मिलने से उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला क्षेत्र में लगभग चार माह पहले प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना में शहरी क्षेत्र के 716 लाभार्थियों का डाटा फीड हुआ था। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के 803 ग्रामीणों का डाटा कार्ड फीड हुआ था। सभी लाभार्थियों को विभाग ने डाटा फीड करके प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया। लाभार्थियों का डाटा फीड होने के बाद विभागीय स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया लेकिन चार माह बीतने के बाद भी विभाग ने इसकी स्वीकृति नहीं दी और न ही इस कार्ड को निरस्त किया। इस तरह लाभार्थियों का डाटा स्वीकृति विभाग द्वारा न किए जाने पर लाभार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्राम बड़हरा कोट निवासी चेतू ने बताया कि उसका आयुष्मान कार्ड काफी पहले बना था लेकिन उसका नाम राशन कार्ड से मिलान न हो पाने से उसे योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वह अपना नाम राशन कार्ड में दुरुस्त कराने के लिए पूर्ति विभाग का चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक उसका नाम दुरुस्त नहीं हो सका। ग्राम भैरमपुर निवासी गयासुद्दीन व ग्राम सकता इटई आदम निवासी रुपवती ने बताया कि उसका भी नाम राशन कार्ड में गलत होने से उसे आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिल पा रहा है।‌कस्बा उतरौला निवासी अब्दुल मन्नान ने बताया कि उसके राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड में नाम की भिन्नता होने से वह पूर्ति विभाग के चक्कर कई माह से लगा रहा है लेकिन नाम में सुधार नहीं हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के आयुष्मान कार्ड बना रहे महेंद्र मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गांवों में शिविर लगाया गया था।‌ कुछ ग्रामीणों के नाम व उसके अन्त्योदय कार्ड अथवा राशन कार्ड में भिन्नता होने से आयुष्मान कार्ड बन नहीं पा रहे हैं। 
उनका नाम दुरुस्त कराने के लिए ग्रामीणों से कहा गया है। लाभार्थियों को योजना का शत प्रतिशत लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने