औरैया // बिलरायां पनवाड़ी राजमार्ग पर स्थित रेल ओवरब्रिज पर आड़े तिरछे वाहन फंस जाने के कारण लगभग दो घंटों तक फफूंद चौराहे पर जाम लगा रहा इससे औरैया कन्नौज, फफूंद दिबियापुर मार्ग के वाहन फंसे रहे स्कूलों की छुट्टी होने पर स्थिति और बिगड़ गई स्कूल वाहनों के फंसने से बच्चे भी परेशान दिखे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग ढाई बजे जाम खुलवा कर स्थिति सामान्य की बुधवार दोपहर 12 बजे रेल ओवरब्रिज पर वाहन आड़े तिरछे फंस गए इसके बाद जाम लगना शुरू हुआ तो खुल नहीं सका वाहन धीरे धीरे रेंगकर गुजरने लगे इस बीच फफूंद दिबियापुर मार्ग, औरैया दिबियापुर मार्ग, बेला रोड पर स्थित विभिन्न स्कूलों की छुट्टी होने पर उनके वाहन भी आकर जाम में फंस गए बाइकों के माध्यम से स्कूलों से बच्चों को घर ला रहे अभिभावक भी जाम में फंस गए इसी बीच बारिश होने के कारण फफूंद चौराहे के पास थाने की ओर जाने वाली सड़क पर जलभराव हो गया इससे इस सड़क पर भी लोग रुक कर चलने लगे, और वाहनों की संख्या बढ़ गई औरैया- कन्नौज एवं फफूंद-दिबियापुर मार्ग पर काफी दूर तक वाहनों की लाइन लगी नजर आई दिबियापुर पुलिस को फफूंद चौराहे पर जाम लगने की सूचना मिली तो पुलिस बल मौके पर पहुंचा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग ढाई बजे जाम खुलवाया इस दौरान दो प्राइवेट अस्पतालों की खाली एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि फफूंद चौराहे के पास जलभराव के कारण वाहन निकल नहीं पा रहे थे इसलिए जाम की स्थिति बनी जैसे ही सूचना मिली, पुलिस कर्मियों को भेजकर जाम खुलवाया गया।
औरैया :- दो घंटे तक फफूंद चौराहे पर जाम से जूझे राहगीर एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिला।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know