उतरौला(बलरामपुर) उमस भरी गर्मी में विद्युत की घोर कटौती को लेकर लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र भेजा है।
        दिए ग‌ए पत्र में कहा है कि विगत एक पखवारे से 33/11के वी विद्युत उप केंद्र उतरौला नगर एंव संचालित ग्रामीण फीडर चमरूपुर,महुवा बाजार,श्रीदत्तगंज एंव मिश्रौलिया आदि फीडरों से 24घंटे में महज तीन चार घंटे ही विद्युत आपूर्ति रहती है। वह भी लो वोल्टेज के साथ,इन फीडरों पर बार बार फेस कट जाने एंव ब्रेक डाउन में होने के कारण कभी कभी 24घंटे तक बिजली नही आती है।जबकि सरकार के मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में 18घंटे बिजली रहे। सरकार के मंशा के विपरीत विचारधारा के कुछ भ्रष्ट अभियंताओं एंव अधिकारियों द्वारा सरकार की मंशा पर पानी फेरने में लगे हुए हैं।इस भीषण गर्मी में विद्युत कटौती से सभी उपभोक्ताओं का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
ऐसी दशा में उतरौला ग्रामीण उपकेंद्र से संचालित समस्त फीडरों पर शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने