बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) जो दिवंगत शिक्षकों के परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करती है अब तक यह संस्था 115 दिवंगत शिक्षकों के परिवार को 25 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है।
इसी क्रम में आज टी.यस.सी.टी के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद जी के निर्देश पर TSCT के प्रांतीय प्रबंधक महेन्द्र कुमार वर्मा एवं प्रांतीय संयुक्त मंत्री चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में TSCT के जिला टीम व ब्लॉक टीम के लोग पनियरा ब्लाक के दिवंगत शिक्षक स्वर्गीय पवन कुमार वर्मा के निवास स्थान पनियरा में शोक संवेदना व्यक्त करने एवं स्थलीय सत्यापन करने हेतु पहुँचे। TSCT टीम स्वर्गीय पवन कुमार वर्मा की पत्नी वंदना चौरसिया, 2 वर्ष की पुत्री एवं पिता राधेश्याम वर्मा से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। पूरा परिवार काफी भावुक हो गया था। परिवार को ढाढस बधाया गया। हर सुख-दुख में TSCT परिवार के साथ है और हमेशा साथ रहेगी, इस बात का आश्वासन दिया गया। स्वर्गीय पवन कुमार वर्मा के नामिनी वंदना चौरसिया जी का बैंक पासबुक एवं अन्य प्रपत्र प्राप्त किया गया।
TSCT से जुड़े प्रदेशभर के शिक्षक आगामी 15 जुलाई से 25 जुलाई तक वंदना चौरसिया के खाते में 50 - 50 रूपए का सहयोग करेंगे जो लगभग 40 लाख रुपए का आर्थिक मदद होगा।
TSCT की स्थापना संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद, सह संस्थापक एवं प्रबंधक महेन्द्र कुमार वर्मा, सह संस्थापक एवं महामंत्री सुधेश पांडेय, सह संस्थापक एवं कोषाध्यक्ष संजीव रजक ने संयुक्त रूप से 26 जुलाई सन 2020 को किया था।
इस अवसर पर महेन्द्र कुमार वर्मा सह-संस्थापक/प्रबन्धक, चंद्रशेखर सिंह प्रांतीय संयुक्त मंत्री, चरन सिंह जिला सह-संयोजक, नीरज श्रीवास्तव मंडल प्रभारी/जिला सह-संयोजक, आशुतोष सिंह जिला सह-संयोजक,अनिल कुमार जिला सह संयोजक, विकास यादव जिला सह-संयोजक,अजय कुमार कुशवाहा जिला सह-संयोजक, मो० अय्यूब अंसारी पनियरा संयोजक/ जिला आईटी सेल प्रभारी, प्रयागनाथ मिश्रा संरक्षक पनियरा, अरविन्द कुमार पाण्डेय प्रवक्ता पनियरा, फूलचंद यादव आईटी सेल, राजेश यादव ब्लॉक मन्त्री,अरबिन्द कुमार गौंड ब्लॉक संयोजक फरेन्दा, रमेश यादव,अमित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know