उतरौला(बलरामपुर)
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारणी गैंडास बुजुर्ग के समस्त पदाधिकारियों एवं शिक्षकों की बैठक कंपोजिट विद्यालय नगवा के प्रांगण में शिक्षक नेता मोहम्मद फिरोज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने किया। 
ब्लाक मंत्री वैभव शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु सदैव तत्पर और प्रतिबद्ध उत्तर है। उन्होंने प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित 18 सूत्री बिन्दुओ को पढ़कर सुनाया। ब्लाक उपाध्यक्ष मनीष पांडेय द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ को मजबूत बनाने एवं सभी शिक्षको को सदस्यता प्रदान करने की बात कही गई।ब्लॉक के उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने संघ की नियमित मासिक बैठक कराने एवं शिक्षक समस्याओं को पारदर्शी तरीके से सुलझाने की बात रखी। सुशील गुप्ता ने आंदोलन के विभिन्न चरणों पर चर्चा करते हुए बताया कि 10 से 15 अगस्त के बीच क्षेत्र के विधायक के माध्यम से सम्बंधित ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री पहुंचाना तय हुआ है।
आंदोलन की आगे की रणनीति बनाते हुए अध्यक्ष ने सभा का समापन किया। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, संगठन मंत्री मनीष दत्त, संगठन दुर्गेश शुक्ला, धनराज ,बालेश्वर नाथ, अशोक कुमार, बसंत कुमार, भुवनेश कुमार, मनोज कुमार, कपिल शुक्ला, विकास मिश्रा, लालबहादुर, संतोष दुबे सहित अन्य शिक्षक और पदाधिकारी मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने