जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर आकाश ने किया जिले का नाम रोशन




बहराइच : बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढी के पाठक पट्टी गांव निवासी आकाश मिश्र (21) वर्षीय पुत्र सुखराम मिश्र ने जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। आकाश की प्रारंभिक शिक्षा जूठन सिंह कुशवाहा हाथीचक में हुई है, जबकि विद्यालयी शिक्षा बॉयज हाईस्कूल एंड कॉलेज प्रयागराज से तथा स्नातक की पढाई हिंदू महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई और वर्तमान समय में आकाश हिंदू महाविद्यालय से ही हिंदी साहित्य विषय से परास्नातक के प्रथम वर्ष छात्र हैं। जेआरएफ परीक्षा के परिणाम में आकाश ने अत्यंत उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।  जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा में 99.23 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अपनी सफलता का श्रेय इन्होंने अपने माता-पिता,गुरुजनों व बड़े भाई बहराइच सिविल कोर्ट पेशकार आलोक मिश्रा को दिया है। उनका मानना है कि अगर परिवार साथ खड़ा है तो विद्यार्थी पूरे हौसले के साथ आगे बढ़ता है और निश्चित ही लक्ष्य प्राप्त करता है।जूनियर रिचर्स फेलोशिप के बाद उनका लक्ष्य सिविल सेवा में जाने का है।आगामी विद्यार्थी जो यूजीसी नेट की परीक्षा की तैयारी करते हैं उनके लिए आकाश की सलाह है कि पेपर 1 के प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान दें, विषय के पेपर में भी अच्छी पकड़ बना कर रखें। जो निरंतर प्रयासरत है उसे आज नही तो कल सफलता मिलना निश्चित है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने