उतरौला(बलरामपुर) राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से लाल नगर बिरदा बनिया भारी गांव कटान की जद में आ गया है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।
पिछले चार दिनों से हो रही बरसात से राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है जलस्तर बढ़ने से अवधराम,बुधराम,आफाक अहमद,अशोक कुमार,अंसार अहमद,सालिकराम,बजरंगी,अली बहादुर,मुस्ताक,अली जर्रार,का लगभग 50बीघे के आसपास खेत कटकर नदी में समाहित हो गया है। वहीं शादाब का मकान कटान की जद में आ गया है।ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बंबू कैरेट व बोरी आधा अधूरा लगाकर छोड़ दिया गया था।
बलरामपुर भड़रिया तटबंध भी कट गया है समय रहते यदि उपाय नही किया गया तो बिरदा बनिया भारी गांव कटान की जद में आ जाएगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know