अघोषित विद्युत कटौती से किसान परेशान




सतना // सिंहपुर

विद्युत वितरण केंद्र सिंहपुर में इन दिनों प्रभारी अधिकारी की उदासीनता के कारण किसान खासे परेशान है वितरण छेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम राऊंड खभर में पम्प लाइट लगभाक एक सप्ताह से ज्यादा समय से खराब पड़ी है निजी ट्रांसफार्मर लाइट बंद पड़ी है प्रभारी अधिकारी से जब इस बारे में बात की जाती है तब वो अपना पल्ला झाड़ते हुए लाइन फाल्ट का हवाला देते है आप को बता दें कि प्रभारी अधिकारी कभी छेत्र में दिखाई नहीं देते है इन दिनों कम वर्षा के कारण किसानों के खेत सूखे पड़े है और धान की फसल का जामा तैयार खड़ा है किंतु हफ्ते भर से विधुत सप्लाई बंद होने के कारण किसान परेसान है वही छेत्र के किसानों ने बताया कि कई बार प्रभारी अधिकारी से एवं कई बार छेत्र के बेटा नाम के कर्म चारी से कहा गया किन्तु यही जवाब सुनने में आया की लाइन फाल्ट है फाल्ट ढूढ़ रहे है अब देखते है कि क्या किसानों की इस समस्या का समाधान जिले के वरिष्ठ अधिकारी करते है क्या जिला कलेक्टर महोदय इस समस्या से किसानों को राहत दिला पाएंगे


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने