राजकुमार गुप्ता
लखनऊ- बिजली विभाग अफसरों पर भयंकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा क्रोधित अपने अफसरों पर भड़के, बिना मां-बाप के चल रहा है बिजली विभाग कोई भी काम जिम्मदारी से नहीं हो रहा है,बिजली विभाग के अफसर धृतराष्ट्र बने हैं बिजली विभाग में सबकी जिम्मेदारी तय करुंगा स्वभाव के विपरीत अफसरों पर फट पड़े मीटिंग में अफसरों को ने बंपर डांट पिलाई, अब शासन स्तर से कार्रवाई करुंगा बिजली विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं भ्रष्टाचार पर एक्शन लें चेयरमैन दक्षिणांचल के एमडी से जवाब तलब किया, हमीरपुर में विभागीय लापरवाही से गौंवशों की मौत लाइन लॉस और बिजली चोरी तत्काल रोके अमीर बकाएदारों पर एक्शन नहीं हो रहा है।
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने दिए निर्देश,विद्युत कार्मिकों को कार्यशैली बदलाव के निर्देश,कार्यों में लापरवाही, ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी 'उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा',शिकायत-गड़बड़ी मिलने पर जवाबदेही तय होग,जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान हो',जून में 55% राजस्व वसूली होने पर नाराजगी जताई,ऊर्जा मंत्री ने एक हफ्ते में सुधार के दिए निर्देश,बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने