बैंक कर्मियों से टप्पेबाजी की घटना का जल्द किया जायेगा खुलासा:- डीआईजी
बहराइच (ब्यूरो रिपोर्ट ) । शहर में संचालित एटीएम में बुधवार को पैसा डालने जा रहे प्राइवेट बैंक के कर्मियों से दिनदहाड़े 7.50 लाख रुपए की टप्पेबाजी हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना रात में डीआईजी ने जायजा लिया और जल्द खुलासा के निर्देश भी दिए हैं।श्रावस्ती जिले के पचदेवरी माफी गांव निवासी राम दयाल पुत्र जगदीश प्रसाद और गिलौला निवासी अनिल कुमार मिश्रा इंडिया वन बैंक के कर्मी हैं। बहराइच शहर में इस बैंक की सात एटीएम संचालित है। जिसमें दोनों प्रतिदिन पैसा लगाने का काम करते हैं। बुधवार को एटीएम में रुपए लगाने के लिए सभी ने 38 लाख रूपये अपने पास बैग में रखे। इसके बाद सभी बाइक से एटीएम के लिए रवाना हुए। कोतवाली नगर के चांदपुरा स्थित एटीएम में पैसा लगाने के बाद दोनों बाइक से दरगाह थाने के अग्रसेन चौक के पास दोपहर में दो बजे पहुंचे। तभी अज्ञात बाइक सवार आए थे। सभी ने क्षेत्र में लूट होने की बात कहते नकदी की जांच करने की बात की थी। इसके बाद बैग रूपये की नकदी लेकर फरार हो गए। बीच शहर में दिनदहाड़े हुई वारदात से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी बैंक कर्मियों ने पुलिस को दी. दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया और स्वाट टीम के राज कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने घटना की जांच की। अज्ञात के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रात में देवीपाटन मंडल के डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दौरा कर जांच की व पीड़ित कर्मियों से वार्ता की उन्होंने बताया कि जल्द ही टप्पेबाजी का खुलासा किया जायेगा। इस दौरान पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know