उतरौला(बलरामपुर) यौमे आशूरा की जुलूस में शामिल अकीदतमंदों की प्यास की शिद्दत को देखते हुए क्षेत्र के अनेक समाज सेवियों और विभिन्न तंजीमो द्वारा जगह जगह नज़र ए हुसैन व शबील का स्टाल लगाकर बोतल पानी, शरबत, मिठाई, फल एवं बिरयानी वितरित किया जा रहा था।
सभी स्टालों पर जरूरतमंदों की काफी भीड़ देखी जा रही थी। जुलूस में शामिल लोगों को प्यास की तलब होने पर सबील ए हुसैन स्टॉल से पानी लेकर अपनी प्यास बुझा रहे थे। जुलूस निकालने वाले मार्ग पर औलिया मस्जिद के निकट सबा ई रिक्शा के ओनर नगर व्यवसाई मोहम्मद वसी, मोहम्मद मासीह, मोहम्मद समी द्वारा नज़रे हुसैन का स्टॉल लगाया गया था। स्टॉल पर समाजसेवी मोहम्मद जमाल, नूर अली व एवं अन्य लोगों द्वारा पूरे एहतराम के साथ जुलूस में शामिल अकीदतमंदों को मिठाई ,बिस्किट व पानी दिया जा रहा था। ठीक उसी स्थान के बगल मोहम्मद साबिर व उनके साथियों द्वारा सबील ए इमाम हुसैन का स्टाल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को ठंडा पानी पिलाया जा रहा था। राजा बाजार मोड़ पर युवा समाजसेवी तालिब जमाल द्वारा नज़रे हुसैन का स्टाल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को बिस्किट वितरित किया तथा ठंडा पानी पिलाया।
जामा मस्जिद के निकट समाजसेवी चिकित्सा डॉक्टर एहसान खान द्वारा उतरौला विकास समिति के बैनर तले नजरे हुसैन का स्टाल लगाया गया।
स्टॉल पर पप्पू खान, नुरुल्लाह खान मुन्ना व विनय गुप्ता द्वारा जुलूस में शामिल सैकड़ो लोगों को मिठाई बिस्कुट बोतल बंद ठंडा पानी वितरित किया गया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know