मथुरा।।:बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री पर हर वर्ष की भांति इस बार भी मुड़िया पूनो के अवसर पर ठंडे आरो के पानी की प्याऊ के साथ दो दिवसीय भंडारे का किया आयोजन ! संयोजक विपिन चाहर ने बताया हम इस आयोजन को पिछले कई वर्षों से लगातार कर रहे हैं इस बार भी हमारे द्वारा 52000 लीटर आरो का ठंडा पानी के साथ 4 क्विंटल पूड़ी-सब्जी का भंडारा पिछले 2 दिन से लगाया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस तरह का आयोजन आगे भी हम लोग आयोजित करते रहेंगे ! संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया हमारी समिति हर त्यौहार को एक अलग रूप में मनाती है हमारे द्वारा पिछले कई वर्षों से मथुरा रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री पर आरो केछ ठंडी पानी की प्याऊ लगाई जाती रही है इस बार टीम के द्वारा भंडारे का आयोजन 2 दिन के लिए किया गया ! व्यवस्थापक मनोज उपाध्याय ने बताया दो दिवसीय आयोजन में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सेवा दी युवाओं से अनुरोध है ऐसे ही आगे भी अपनी सेवा देते रहेंगे ! प्याऊ के के साथ भंडारे के संचालन में सहयोग के साथ दो दिन तक सेवा देने वालों में अमित शर्मा, रवि अग्रवाल , दिलीप शर्मा,अशोक अग्रवाल, सुनील यादव ,राहुल गौड़, नरेंद्र दीक्षित ,राहुल शर्मा, मनवीर चौधरी अमर सिंह ,राजा पांडे ,नीरज उपाध्याय, विवेक चौधरी, कमल शर्मा ,सत्यवीर, सोनू सेठ, रितिक उपाध्याय, रितिक चौधरी, रुपेश चौधरी, सत्यवीर सिंह ,अमित तिवारी ,प्रशांत शर्मा ,कुणाल शर्मा, हेमंत ,आशु मुख्य रूप से रहे शामिल ! :
मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दो दिवसीय भंडारा वा प्याऊ लगाई
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know