म.प्र. गुरव समाज के प्रथम प्रादेशिक संगठन का हुआ गठन, हरदा के बलराम जी काले प्रथम अध्यक्ष निर्वाचित।


गुरव समाज मध्यप्रदेश द्वारा विगत कई वर्षों से प्रदेश स्तरीय संगठन की मांग समाजजनों के द्वारा की जा रही थी। जिससे कि प्रदेश स्तर पर समाज का विकास हो सकें, राजनीतिक रूप से भी समाज की प्रदेश स्तर पर पहचान हो,  गुरव समाज जो कि महाराष्ट्र प्रदेश के बाद मध्यप्रदेश के हर जिले में काफी जनसँख्या में मौजूद है। 
समाज जनों के सुझाव और मांगो को देखते हुए सयुंक्त गुरव समाज पंचायतो की बैठक समाज के प्रथम अध्यक्ष के चुनाव हेतु सनावद में इंदौर रोड स्थित माँ नर्मदा के पावन तट पर उच्छिष्ट गणपति मंदिर में आयोजित की गई। जिसमे 4 प्रत्यासियो में से हरदा जिले के रहने वाले बलराम काले को समाज का प्रथम अध्यक्ष चुना गया।
गुरव समाज इंदौर के पवन देवराय ने बताया कि इस चुनाव प्रकिया में गुरव समाज की प्रदेश भर में संचालित 17 पंचायतों, ने भाग लिया, जिसमें इंदौर से निमाड़, उत्तर, पक्षिम, मालवा, हरदा, टिमरनी, खण्डवा दादाजी वार्ड, शिव मंदिर बॉम्बे बाजार वार्ड, खरगोन, बड़वाह, सनावद
बड़वानी, सेंधवा,निसरपुर, उज्जैन बुरहानपुर और अंजड़ से पधारे दो नामांकित सदस्यों के द्वारा निर्वाचन प्रकिया से प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमें हरदा जिले के बलराम काले को गुरव समाज का प्रथम अध्यक्ष चुना गया। साथ ही प्रकाश पांजरे खंडवा को उपाध्यक्ष, श्री महेश पांजरे इंदौर को सचिव, श्री दिनेश बड़ोदिया इंदौर को कोषाध्यक्ष चुना गया। 
17 पंचायतो की सहमति के आधार पर चुनाव प्रकिया सम्पन्न की गई। जिसमें वोटिंग के आधार पर पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री काले ने बताया कि यह प्रथम नवीन संगठन समाज के सर्वागीण विकास के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवम युवाओं के रोजगार साथ समाज के उत्थान के लिए कार्य करेगा। प्रदेश संगठन द्वारा आने वाले समय मे समाज को राजनीति लाभ दिलवाने हेतु भी प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर समस्त पंचायतो के नामंकित सदस्य, और अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी सदस्य  उपस्थित थे।
श्री काले के अध्यक्ष बनने पर सभी समाजबंधुओं ने शुभकामनाएं प्रेसित की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने