औरैया // बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव रुरुकला में बुधवार की शाम ट्रक चालक ने अपने पुराने मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली परिजन की नजर पड़ी तो शव को फंदे से उतारा गया चीख पुकार मच गई पुलिस को बिना सूचना दिए देर रात शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया रुरुकला गांव निवासी संजू पुत्र सोनेलाल (36) ट्रक चालक था ट्रक चलाकर वह परिवार का भरण पोषण करता था एक दिन पहले ही वह घर लौटा था बुधवार दोपहर वह दोस्तों के साथ ताश खेल रहा था शाम पांच बजे के करीब वह घर पहुंचा परिजनों से कुछ कहासुनी होने के बाद वह पुराने मकान की ओर चला गया काफी देर तक न लौटने पर परिजन उसे देखने पहुंचे संजू का शव फंदे पर लटका हुआ था परिजन ने पुलिस को बिना सूचना दिए देर रात शव का अंतिम संस्कार करा दिया बिधूना कोतवाली प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है यदि कोई तहरीर मिलती है तो जांच कराई जाएगी।
औरैया :- ट्रक चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know