वृंदावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर मंदिर के बड़े गोसाईं आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज के द्वारा मंदिर के सेवायत नित्य लीला प्रविष्ट आचार्य निर्मलचंद्र गोस्वामी महाराज की समाधि स्थल का पूजन अर्चन किया गया।साथ ही दूरदराज से आए असंख्य भक्तों-श्रद्धालुओं ने भी गुरु पूर्णिमा पर्व का आनंद लिया है।
श्रीराधा दामोदर मन्दिर के अंग सेवी दामोदर चंद्र गोस्वामी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर नित्य लीला प्रविष्ट आचार्य निर्मलचंद्र गोस्वामी महाराज की समाधि स्थल का सैकड़ों भक्तो व श्रृद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन अर्चन किया।तत्पश्चात संत,ब्रजवासी,वैष्णव सेवा एवं हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व डॉ. राधाकांत शर्मा के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति विशेष रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know