औरैया // हत्या जैसी घटनाएं पीड़ित परिवार के साथ ही समाज को झकझोर देती हैं महिला अपराध का मामला तो जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर सनसनी फैला देता है पुलिस पोस्टमार्टम के बाद जांच के हवाले टीम भी गठित करती है लेकिन साल, महीने बीत जाते खुलासा नहीं हो पाता आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाते कहीं न कहीं पुलिसिंग व्यवस्था पर ऐसे मामले सवाल खड़े करते हैं क्राइम मीटिंग में शायद इन घटनाओं को भुला दिया गया है विवेचक, थानाध्यक्ष से लेकर क्षेत्राधिकारी तक बदल जाते पीड़ित परिवार को जहां न्याय नहीं मिल पा रहा, वहीं गुत्थी सुलझाने को लेकर पुलिस हाथ डाल दे रही है ऐसे में लंबित मामले चिन्ता का विषय है।

कई घटनाएं जिनकी नहीं सुलझी गुत्थी अभी तक 

केस-1 - 3 अक्टूबर 2022 की सुबह दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई किशोरी का शव बिना कपड़ों के खेत में पड़ा मिला पीड़ित पिता ने बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम के बाद शव के अंतिम संस्कार तक पुलिस को परिजन की नाराजगी भी झेलनी पड़ी पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने 10 टीमें गठित कर जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए घटना हुए आठ माह का समय बीत चुका है पुलिस इस मामले में हत्यारे तक नहीं पहुंच सकी है शुरुआती दौर में पुलिस की शक की सुइयां गाँव के कई लोगों पर घूमी बाद में मामला ठंडा पड़ गया जाँच का क्या हुआ कोई पता नहीं। 

केस-2 - करीब डेढ़ साल से जले महिला के शव की नहीं हो पाई अभी तक कोई शिनाख्त 22 दिसंबर 2021 को अजीतमल कस्बा के फफूंद रोड पर नैभरपुर के पास एक युवती का शव मिला था सुबह खेत की ओर निकले राहगीरों की नजर पड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई थी शव जला हुआ था बेरहमी से महिला को मौत के घाट उतारा गया था घटना को लेकर तत्कालीन आईजी प्रशांत कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जल्द खुलासे के निर्देश दिए थानाध्यक्ष व सीओ से लेकर पुलिस अधीक्षक भी बदल गए, आलम यह है कि शव की शिनाख्त तक नहीं हो सकी घटना को डेढ़ साल हो गए है  पोस्टमार्टम के बाद शव का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया जाँच का कोई निष्कर्ष नहीं निकला। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने