औरैया // दोहरे हत्याकांड के मामले में मंगलवार को पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक समेत सभी 11 आरोपियों की एमपी/एमएलए कोर्ट संजय कुमार सिंह के समक्ष पेशी हुई। इस दौरान गैंगस्टर मुकदमे के लेखक कांस्टेबल की गवाही व जिरह हुई कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन तय किया न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को वापस विभिन्न जेलों में भेज दिया शहर के मोहल्ला नरायनपुर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर 15 मार्च 2020 को हुई गोलीकांड की घटना में अधिवक्ता मंजुल चौबे व उसकी चचेरी बहन सुधा की मौत हो गई थी इस मामले में पुलिस ने पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक, उनके सगे भाई पूर्व ब्लाॅक प्रमुख संतोष पाठक, रामू पाठक समेत 11 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी इस मामले की सुनवाई एमपी/एमएलए कोर्ट संजय कुमार सिंह की कोर्ट में चल रही है मंगलवार को सभी आरोपियों की पेशी हुई, इस दौरान एडीजीसी चंद्रभूषण तिवारी ने गैंगस्टर मुकदमा के लेखक कांस्टेबल दिनेश साहू की गवाही व जिरह पूरी कराई बाद में कोर्ट ने सभी आरोपियों को विभिन्न जेलों में वापस भेज दिया इस प्रकरण में कोर्ट ने अगली सुनवाई शुक्रवार को तय कर दी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने