जौनपुर। नकली सीमेंट को पुलिस ने पकड़ा

बरसठी,जौनपुर। थाना क्षेत्र के आलमगंज बाजार स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से पुलिस ने शनिवार शाम भारी मात्रा में नकली सीमेंट बरामद किया है।पुलिस ने उस नकली सीमेंट को उसी गोदाम में  रखवाकर ताला बन्द कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।

इस समय बाज़ारो में नकली सीमेंट का कारोबार तेजी से चल रहा है। शनिवार की देर शाम को किसी ने पुलिस को सूचना दी कि आलमगंज बाजार में एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर ट्रक से नकली सीमेंट भारी मात्रा में उतारा जा रहा था। पुलिस मौके पर पहुँच कर उक्त दुकान से सीमेंट बरामद कर, उसी कमरे में ताला बंद कर रखवा दिया। जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मामले को सुलझाने के लिए सुबह से ही थाने पर भीड़ लगी है। लेकिन पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है। इस संबंध में एसओ गोविंद देव मिश्रा के मोबाइल पर फोन किया गया तो फोन उनके कारखास ने उठाया, उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुँची थी, नकली असली सीमेंट की जांच कंपनी के अधिकारी करेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने