महाराजगंज : थाना फरेंदा के ग्राम बाज़ारडीह निवासी सर्वजीत पुत्र श्रीराम जो की अपने गाव के ही चौराहे पर शाम 6 बजे चाय चाय पीने आया था को आरोपी संदीप सहानी पुत्र दयाशंकर व प्रवीन सहानी पुत्र सुक्खी सहानी ने माँ बहेंन की गाली देते हुए मारने पीटने लगे जिन्हे गाव के लोगों ने बीच बचाव किया, आरोपी संदीप सहानी पुत्र दयाशंकर व प्रवीन सहानी पुत्र सुक्खी सहानी जान से मारने की धमकी देते हुए घटनास्थल से चले गए। 
बताया जाता है कि आरोपी संदीप सहानी पुत्र दयाशंकर व प्रवीन सहानी पुत्र सुक्खी सहानी आये दिन विवाद में घिरे रहते हैं थाने में भी इन लोगों के खिलाफ मुक़दमा लिखा हुवा है, अनेक शिकायत इनके खिलाफ थाने में दर्ज है परन्तु इनकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश नहीं लग रहा है। 
घटना के सम्बन्ध में पीड़ित पक्ष की तरफ से बेईली पत्नी श्रीराम ने थाना फरेन्दा में रिपोर्ट दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक पीड़ित सर्वजीत का न तो मैडिकल कराया है न ही रिपोर्ट दर्ज की है। 
सूत्र बताते है कि आरोपी संदीप साहनी के परिवार के पास तालाब का मत्स्य पालन का पट्टा है, तथा आरोपी संदीप साहनी व प्रवीन सहानी थाने की सेवा में मछलियां भेजते रहते है। 
राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन की संस्थापक सुश्री आस्था माथुर जी ने फरेन्दा थाना क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते हौसले, सरेआम निर्दोष - निरीह जनता के साथ हो रही घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए पीड़ित की प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने तथा आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु शासन - प्रशासन को अपना पत्र प्रेषित किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने