मुख्यमंत्री का जनपद मथुरा भ्रमण

मुख्यमंत्री ने श्री बांके बिहारी मन्दिर में दर्शन-पूजन किया

श्री बांके बिहारी मन्दिर में भीड़ प्रबन्धन एवं
वृन्दावन के यातायात प्रबन्धन की समीक्षा की

श्री बांके बिहारी मन्दिर की व्यवस्थाएं अगले
100 वर्षों को ध्यान में रखते हुए बनायी जाएं : मुख्यमंत्री

मुख्य पर्वों के दिन हमारा प्रयास हो कि कोई
वी0वी0आई0पी0/वी0आई0पी0 टूर न हो, उन्हें पहले से ही अवगत करा दें

यमुना नदी में आपदा मित्रों की तैनाती की जाए

ई-रिक्शा, तीन पहिया वाहन, टैक्सी आदि के चालकों का वेरिफिकेशन कराया जाए

भिक्षावृत्ति में संलग्न लोगों के पुनर्वास के लिए
शासन की योजना, हमें इनका पुनर्वास कराना चाहिए
 
सड़कों के चौड़ीकरण एवं पार्किंग के लिए एम0वी0डी0ए0
एवं उ0प्र0 ब्रजतीर्थ विकास परिषद मिलकर कार्य करें

टूरिस्ट पुलिस एवं यातायात पुलिस सभी श्रद्धालुओं/पर्यटकों
से अच्छा एवं विन्रम व्यवहार करे, इसके लिए उनकी ट्रेनिंग करायी जाए
 
लखनऊ : 26 जुलाई, 2023

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज वृन्दावन, मथुरा में श्री बांके बिहारी मन्दिर में भीड़ प्रबन्धन एवं वृन्दावन के यातायात प्रबन्धन के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिये कि श्री बांके बिहारी मन्दिर की व्यवस्थाएं अगले 100 वर्षों को ध्यान में रखते हुए बनायी जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पैदल यात्रियों एवं वाहनों के आने-जाने के रूट चिन्हित करें। लोग यहां पर्यटक के तौर पर नहीं, बल्कि श्रद्धालु के रूप में आते हैं।  ऐसे में यहां आने वालों को जूते-चप्पल रखने की सुविधा देनी होगी। श्रद्धालु जिस रूट से आये, उसे उसी रूट से वापस भेजना होगा। इसके लिए प्लानिंग की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण एवं पार्किंग के लिए एम0वी0डी0ए0 एवं उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद को मिलकर कार्य करना होगा। इस कार्य में यदि लोगों की जमीन आये तो उन्हें एफ0ए0आर0 में छूट दें। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाए। वाहनों के लिए मल्टीलेवेल पार्किंग बनायी जाए। मल्टीलेवेल पार्किंग में रिहैबिलिटेशन की सुविधा सुनिश्चित की जाए। प्रभावित दुकानदारों को पार्किंग में कुछ जगह कॉमर्शियल यूज के लिए दी जाए। श्रद्धालुओं को पार्किंग में टॉयलेट, रेस्टोरेंट इत्यादि बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान की जाएं। टूरिस्ट पुलिस एवं यातायात पुलिस सभी श्रद्धालुओं/पर्यटकों से अच्छा एवं विन्रम व्यवहार करे, इसके लिए उनकी ट्रेनिंग करायी जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यमुना नदी में आपदा मित्रों की तैनाती की जाए। ई-रिक्शा, तीन पहिया वाहन, टैक्सी आदि के चालकों का वेरिफिकेशन कराया जाए और उनका रूट भी तय किया जाए। हमारा प्रयास होना चाहिए कि आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को हम पार्किंग, टैक्सी स्टैण्ड या अन्य कोई विकास कार्य के ठेके- पट्टा लेने की छूट न दें। इस पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। पार्किंग, टैक्सी, ई-रिक्शा, तीन पहिया वाहन आदि का रेट तय हो। भिक्षावृत्ति में संलग्न लोगों के पुनर्वास के लिए शासन की योजना है। हमें इनका पुनर्वास कराना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुख्य पर्वों के दिन हमारा प्रयास हो कि कोई वी0वी0आई0पी0/वी0आई0पी0 टूर न हो और उन्हें पहले से ही अवगत करा दें। यदि कोई वी0आई0पी0 आता है तो उससे कॉमन मैन की तरह ही व्यवहार होना चाहिए। उसे कोई स्पेशल सुविधा न दें। उन्होंने पुलिस विभाग को मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिये। क्षेत्र में सी0सी0टी0वी0 का कवरेज होना चाहिए। अलग-अलग भाषाओं में साइनेज/दिशा सूचक चिन्ह लगाए जाएं। एल0ई0डी0 डिस्प्ले बोर्ड लगवायें, जिसमें मन्दिर के दृश्य दिखायी दें और भजन आदि सुनायी दें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यमुना नदी के आसपास कैचमेंट एरिया में किसी को बसने न दें। यदि किसी की व्यक्तिगत काश्तकारी है तो उसके पुनर्वास की प्लानिंग की जाए। मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण (एम0वी0डी0ए0) एवं सम्बन्धित विभाग व्यवस्थित पुनर्वास कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं। रिवर फ्रण्ट को हम कैसे विकसित कर सकते हैं, अभी से इसकी रणनीति बनायी जाए।
बैठक के उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने श्री बांके बिहारी मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने मन्दिर परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
-------


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने