जौनपुर। भाजपा ने जो वादा किया पूरा किया- राकेश त्रिवेदी
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने 30 मई से 15 जुलाई तक कार्यक्रम चला, जिसमे पार्टी के सभी स्तर के नेताओ ने जनता के बीच जा कर केंद्र की भाजपा के 9 साल में हुए कार्य के विषय लोगो को बताया। भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को पार्टी कार्यालय पर भाजपा के जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चा की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राकेश त्रिवेदी रहे। मुख्य अतिथि डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा विगत 9 साल में किए गए कार्यों एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। अभी तीन दिन के लिये सम्पर्क करने की तिथि बढ़ाई गई है इसमें पूरी तन्मयता से लगकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने सक्रियता और सजगता का मूल मंत्र दिया साथ ही भाजपा की रीति नीति के साथ संकल्पों को दोहराया और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन की योजना अनुसार कार्य करने का आह्वान किया। संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने की।
उक्त अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, सुनील तिवारी, संदीप सरोज, संतोष सिंह, उमाशंकर सिंह एवं समस्त मण्डल अध्यक्ष समस्त मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know