कृषि बीमा सब्सिडी के लिए 73.58 करोड़ रुपये की मंजूरी
लखनऊ: 27 जुलाई, 2023
प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कृषि क्षेत्र को प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों और आकस्मिक दशाओं में खेती को होने वाले संभावित नुकसान से किसानों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कृषि बीमा में सब्सिडी के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि नेशनल क्रॉप इंश्योरेंस प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि सब्सिडी में प्राविधानित धनराशि रू0 75370.00 लाख के सापेक्ष धनराशि रू0 73 करोड़ 58 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know