जौनपुर। डीएम की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता से सम्बन्धित विकास कार्यक्रम के बिन्दुओं हेतु निर्धारित नवीन 37 प्रपत्रों एवं 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं पर मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।  
          
स्वास्थ्य विभाग, सेतु निगम, सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की क्रमवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों को लक्षित कर अधिक से अधिक हेल्थ कार्ड बनवाने, फैमिली आईडी कार्ड बनवाने व आधार सीडिंग हेतु निर्देशित किया गया एवं उक्त के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं पर भी सम्बन्धित के साथ विस्तार से चर्चा की गई।जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि पशुओं के टीकाकरण में तेजी लाएं। पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में स्थित विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों के सौंदर्यीकरण के कार्य में तेजी लाई जाए और एक कमेटी बनाकर हो रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराई जाए, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप ससमय कार्य पूर्ण हो सके। कृषि विभाग से संबंधित अधिकारियों को किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सर्वेक्षण का कार्य कराने, अपात्रों का चिन्हीकरण कर उनका नाम सूची से हटाने एवं पात्रों का नाम सूची में जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया।   
        
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का चयन कर उनका हेल्थ कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं। अस्पतालों में सभी आवश्यक दवाओं एवं मरीजों को दी जाने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।  विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने