50 किलो चरस के साथ देहरादून के तश्कर को बहराईच पुलिस ने किया गिरफ्तार




राम कुमार यादव



बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । भारत नेपाल सीमावर्ती  नगर पंचायत  रूपईडीहा स्थानीय थाने की पुलिस ने बॉर्डर पर एक तस्कर को 50 किलो चरस के साथ पकड़ा है। उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बरामद चरस, नकदी और वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रूपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी और पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय की टीम ने सीमा पर जांच के लिए टीम गठित की। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक द्वारा  बनाई गयी टीम  उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक प्रजापति, विजय शंकर सिंह, लक्ष्मण गौड़, अजय यादव  भारत नेपाल सीमा पर आने जाने वालों की जांच कर रही थी। नेपाल की ओर से भारत में क्विड वाहन से एक व्यक्ति आता दिखा। उसकी तलाशी ली गई तो वाहन में पालस्टिक के बोरे में चरस की खेप बरामद हुई। जिस पर वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बोरी से पचास किलो चरस बरामद हुआ है। नकदी रुपए बरामद हुई है। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि तस्कर उत्तराखंड के देहरादून जनपद के थाना क्लेमनटाउन के कस्बा निवासी दीपक कुमार राई पुत्र चंद्रमनी राई के विरुद्ध *पचास किलो चरस और दो लाख  अटठानबे हजार नकदी के साथ  गिरफ्तार*
*चरस को सीज कर देहरादून के तस्कर को भेजा जेल*

रूपईडीहा, बहराइच,भारत नेपाल सीमावर्ती  नगर पंचायत  रूपईडीहा स्थानीय थाने की पुलिस ने बॉर्डर पर एक तस्कर को 50 किलो चरस के साथ पकड़ा है। उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बरामद चरस, नकदी और वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रूपये है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी और पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय की टीम ने सीमा पर जांच के लिए टीम गठित की। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक द्वारा  बनाई गयी टीम  उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक प्रजापति, विजय शंकर सिंह, लक्ष्मण गौड़, अजय यादव  भारत नेपाल सीमा पर आने जाने वालों की जांच कर रही थी। नेपाल की ओर से भारत में क्विड वाहन से एक व्यक्ति आता दिखा। उसकी तलाशी ली गई तो वाहन में पालस्टिक के बोरे में चरस की खेप बरामद हुई। जिस पर वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बोरी से पचास किलो चरस बरामद हुआ है। जबकि दो लाख अठठानबे  हजार रूपये नकदी बरामद हुई है। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि तस्कर उत्तराखंड के देहरादून जनपद के थाना क्लेमनटाउन के कस्बा निवासी दीपक कुमार राई पुत्र चंद्रमनी राई के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर  न्यायलय भेज दिया गया है। है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने