मीरजापुर
सावन के तीसरे सोमवार बाबा विश्वनाथ मंदिर रामगढ़
मिर्जापुर में उमड़ी भक्तों की भीड़ ओम नमः शिवाय और भोलेनाथ की जयकारा के साथ गुंजायमान रहा मंदिर* इस समय सावन महीना चल रहा है सावन महीने के साथ-साथ पुरुषोत्तम मास भी चल रहा है आज सावन की तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ मंदिर रामगढ़ मिर्जापुर में सुबह 3:00 बजे से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली सैकड़ों की संख्या में भक्तों आए और बाबा विश्वनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना और पूजा की! हमारे पुजारी रिंकू गिरी ने बताया कि हम रविवार रात और दिन हम यही रहे और सोमवार को और 3:00 बजे से ही भक्तों का तांता लगा रहा यह बाबा विश्वनाथ मंदिर एक प्रसिद्ध सिद्ध पीठ है जो कि गंगा के तट पर बिराज मान रामगढ़ शिखर मिर्जापुर में स्थित है यहां पर दर्शन करने के लिए लोग कई गावों और शहरों से आया करते हैं शिखड,बगहा,फुलाहा, खैरा ,पाहो,चुनार के अनेक आस्थान से लोग यहां पर दर्शन के लिए आते हैं मानता है कि यहां पर जो भी मनोकामना भक्त करते हैं भोलेनाथ उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं चुस्त-दुरुस्त दिखा जिससे भक्तों को दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही थी पत्रकार अमित सिंह की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know