राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।।देशभर में प्रचलित संस्था दानपात्र फाउंडेशन जो जरूरतमंदों की मदद के लिए जानी जाती है। संस्था ने हाल ही में गांव में रहने वाले, गरीब जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। जिस मिशन को नाम दिया है  “मदद हर गांव तक”  जिसके माध्यम से संस्था के सदस्यों द्वारा मथुरा के गांवो में रहने वाले गरीब तबके के लोगो की मदद के लिए बीड़ा उठाया है। और इसकी शुरुआत बल्देव खंड में आने वाले सेहत, नेरा, मांगरोल के आसपास के 25 गांवो से की है। यह मिशन 10 जुलाई से 8 अगस्त तक चलाया जाएगा। गांव के छोटे छोटे मंदिरों में दानपात्र कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे मथुरा दानपात्र के युवा सदस्यों द्वारा महादेव के अत्यंत प्रिय श्रावण मास के प्रथन सोमवार को राधे कृष्ण मंदिर गांव सेहत बल्देव खंड इलाके में दानपात्र कैंप का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से गांव में रह रहे, जरूरतमंदों की मदद की गई। मंदिर परिसर में आयोजित कैंप के माध्यम से बच्चो को खिलौने, किताबे, कपड़े, महिलाओं के लिए साड़ी, शूट व अन्य जरूरत का सामान दे कर उनकी मदद की गई। साथ ही मंदिर परिसर में आए श्रद्धालुओं को दानपात्र इनिशिएटिव के बारे में बता कर जागरूक किया गया। जिसके माध्यम से आप अपने उपयोग में ना आ रही वस्तुओ को दानपात्र एप्लीकेशन के माध्यम से डोनेट कर सकते है। लगातार सोशल मीडिया से भी इस मिशन के लिए अवेयरनेस की जा रही है। 
फाउंडेशन सदस्य शुभम बंसल ने बताया संस्था “दानपात्र” एक ऑनलाइन निशुल्क ऐप के माध्यम से कार्य करती है। जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े, खिलौने, किताबे, जूते, बर्तन, इलेक्ट्रिक आइटम्स, फर्नीचर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोगी लायक बना कर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाता है “दानपात्र” देने वाले और लेने वाले के बीच सेतु बनकर दोनों की मदद कर रही है संस्था दानपात्र का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, 3 बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ-साथ कई रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है संस्था गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ निशुल्क शिक्षा के माध्यम से बच्चों को शिक्षित कर रही है। आप भी वॉलिंटियर्स के रूप में जुड़कर इस मिशन का हिस्सा बन सकते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने