संविलयन विद्यालय यादव पुर में शिक्षकों संग छात्र/छात्राओं ने देखा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2023 का लाइव प्रसारण 





*नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का परिषदीय विद्यालयों में देखने और दिखाने को आतुर दिखे शिक्षक।*

     (बहराइच):शुक्रवार दोपहर में उत्तर प्रदेश शासन से मोहर्रम की छुट्टी को निरस्त कर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2023 के प्रसारण का लाइव प्रसारण परिषदीय विद्यालयों में दिखाने हेतु पत्र जारी किया गया।*
        *जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच अव्यक्त राम तिवारी को जैसे ही उत्तर प्रदेश शासन से पत्र प्राप्त होते ही उन्होंने तुरंत समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आज दिनांक 29 जुलाई दिन शनिवार को अवकाश तालिका में घोषित मुहर्रम की छुट्टी को निरस्त करते हुए,दिन शनिवार को समस्त विद्यालय समय से खोलने विषयक आदेश जर कर दिया गया।*
      *नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तृतीय वर्षगांठ के शुभ अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित "अखिल भारतीय शिक्षा समागम" कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया,जिसका सीधा प्रसारण जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छत्राओं और नियुक्त शिक्षकों ने लैपटॉप,मोबाइल फोन,कम्प्यूटर,एल ई डी, आदि के माध्यमो से देखा और सुना गया।*
          *प्राथमिक विद्यालय यादव पुर शिक्षा क्षेत्र तजवापुर में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार पांडेय ने बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से बच्चों,शिक्षकों,अभिभावकों को देश के यशश्वी प्रधानमंत्री के द्वारा भाषण को दिखाया और सुनाया गया।*
         *इसी के क्रम में प्राथमिक विद्यालय बौंडी फतेउल्लापुर,प्राथमिक विद्यालय खाले पुरवा द्वितीय,पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़नापुर,प्राथमिक विद्यालय गनियापुर,मिर्जापुर, आदि विद्यालय आकर्षण का केंद्र बने रहें।*
       *उपरोक्त नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लाइव प्रसारण में आनंद कुमार पाठक,चन्द्र शेखर नागवंशी,उत्कर्ष तिवारी,ज्ञानेंदर पाल आजाद,प्रदुम्न कुमार पाण्डेय आदि शिक्षकों ने अपने अपने शिक्षक साथियों को प्रसारण दिखाने में सहयोग प्रदान किया।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने