जौनपुर। वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत लगाए गए 200 से अधिक पौधे
मडियाहूं पीजी कॉलेज और बीएनबी इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
जौनपुर। 98 यूपी बीएन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जीएस नेगी के निर्देशन में आज मडियाहू पीजी कॉलेज तथा बीएनबी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया।
मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन एसके पाठक तथा बीएनबी इंटर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन शिव शंकर मिश्रा के निर्देशन मेंवृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया। कुल मिलाकर बीएनबी इंटर कॉलेज और मडियाहू पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों द्वारा 200 से अधिक वृक्ष लगाए गए।अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष हम लोग वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृक्ष लगाने के साथ-साथ वर्षभर इनके संरक्षण पर भी ध्यान देंगे, मई जून के महीने में भी इनकी सिंचाई की जाएगी। इस अभियान में पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अंजनी पांडे, प्रोफेसर अजय वर्मा, डॉक्टर दया सिंधु, प्रो उमेश राव, प्रणव वर्मा, बीएनबी के प्रधानाचार्य हाकिम यादव, डॉ शिवाकांत तिवारी, महेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know