वृन्दावन।वंशीवट क्षेत्र स्थित संकीर्तन भवन में श्रीसंकीर्तन भवन धार्मिक न्यास ट्रस्ट के द्वारा ठाकुर वंशीवट बिहारी गिरधारीलाल जू महाराज के पावन सानिध्य में गोलोकवासी संत प्रवर प्रभुदत्त ब्रह्मचारी महाराज के द्वारा रचित श्रीभागवत चरित संगीतमय पारायण ज्ञानयज्ञ महोत्सव (अष्टोत्तरशत) 18 से 25 जुलाई 2023 पर्यंत विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि पुरुषोत्तम मास (अधिक मास) के उपलक्ष्य आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ पूज्य महाराजश्री की प्रतिमा के पूजन - अर्चन के साथ होगा।तदोपरांत प्रातः 9 से मध्याह्न 12 बजे तक एवं अपराह्न 3 से सायं 6 बजे तक प्रख्यात भागवताचार्य गोपाल भैया अपनी सुमधुर वाणी में गोलोकवासी संत प्रवर प्रभुदत्त ब्रह्मचारी महाराज के द्वारा रचित श्रीभागवत चरितामृत का संगीतमय पारायण करेंगे।
साथ ही सायं 6 से रात्रि 8 बजे तक प्रख्यात संतों के द्वारा नित्य प्रवचन होंगे।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत ठाकुर श्रीवंशीवट बिहारी गिरधारी महाराज का नित्य तुलसी अर्चन होगा।उसके अलावा नित्य रुद्राभिषेक, झूलन महोत्सव, पद गायन, अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक रासलीला एवं बालभोग, शीतल पेय सेवा आदि के कार्यक्रम होंगे।
संकीर्तन भवन धार्मिक न्यास के ट्रस्टी आचार्य विनय त्रिपाठी एवं महोत्सव के संयोजक आचार्य मंगेश दुबे ने सभी से इस महोत्सव में उपस्थिति होने का अनुरोध किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know