कल पूर्वान्ह 11ः00 बजे से हयात होटल में एक कार्यशाला आयोजित की जायेगी

 लखनऊ: 24 जुलाई, 2023

उ0प्र0 के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के कक्षा में उपस्थिति/ जुड़ाव, डेटा निगरानी और शासन, माता-पिता तथा सामुदायिक जुड़ाव के सम्बन्ध में हयात होटल गोमती नगर लखनऊ में कल दिनांक 25 जुलाई, 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से एक कार्यशाला आयोजित करते हुये एडटेक भागीदार पीएमयू, फंडिंग भागीदार, शिक्षक अधिकारी और कई अन्य संगठन मिलकर तीन प्रमुख समस्या क्षेत्रों के समाधान पर विचार मंथन किया जायेगा। इस कार्यशाला में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
यह जानकारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरन आनन्द ने दी है। उन्हांेने बताया कि इस आयोजन में देश की 40 से अधिक अग्रणी एड-टेक कंपनियों, 80 से अधिक शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र भागीदारों जैसे एनजीओ, कार्यान्वयन भागीदारों, राज्य पीएमयू और परोपकार फाउंडेशनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 250 प्रतिभागियों की भागीदारी होगी। कुछ प्रमुख खिलाड़ी भी आ रहे हैं। टीसीएस, जियो एम्बाइब, डेलॉइट, ईवाई, सीएसएफ, यूनिसेफ, डाउटनट, प्रथम, क्रिसलिस, क्विज़िज़, स्टोरीवीवर, कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा भाग लिया जायेगा। निजी पारिस्थितिकी तंत्र द्वारा साझा किए गए कुछ समाधानों को प्रदर्शित करने वाला एक अनुभव केंद्र द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने