स्पर्धाओं में आप शामिल हो रहे है यही जीत है, परिणाम कुछ भी हो- न्यायाधीश श्री सिंह
11वीं स्टेट थाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का धार में हुआ शुभारंभ, 8 जिले से आए खिलाड़ी
धार। नन्हें खिलाड़ी इस स्पर्धा में शामिल होने के लिए आए है। आपका प्रतियोगिताओं के लिए खुद को तैयार करना ही आपकी जीत है फिर चाहे परिणाम कुछ भी आए। ईश्वर ने सबकी डेस्टनी तय कर रखी है। आप यह मत सोचिये कि मैं पढ़ाई में कमजोर हूं। संभवत: आप खेल में अपना नाम बना लें, इसलिए हर क्षेत्र में सिर्फ परिश्रम करें। परिणाम अपने आप मिलेंगे। यह बात शनिवार कोे न्यायाधीश प्रद्युम्नसिंह ने थाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक चीज आपकी दुश्मन है वह है मोबाईल। बच्चे मोबाईल के ज्ञान से जरूर परिचित रहे, लेकिन उसके अधिक उपयोग से अभी दूरी बनाए रखे। कार्यक्रम में बतौर अतिथि आरआई पुरुषोत्तम विश्नोई भी मौजूद थे। उन्होंने भी खिलाड़ियों को स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और उज्जवल भविष्य की कामना की।
डीआरपी लाईन में प्रारंभ हुई स्पर्धा
शनिवार को 11वीं 11वीं राज्य थाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप और नेशनल सिलेक्शन ट्रायल हेतु रिंग में उतरने के लिए 8-9 जिलों से खिलाड़ियों की टीम पहुंची। डीआरपी लाईन में स्पर्धाओं के मुकाबलें शुरू हो गए है। प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। शुभारंभ कार्यक्रम निजी गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें मंच पर अतिथियों में राजेन्द्र राठौर जीत कुनेड़ो संघ सचिव मप्र, संदीप सैनी थाई बॉक्सिंग संघ मप्र सचिव, डिस्ट्रिक्ट थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन और सक्षम फिटनेस सेंटर के धीरेन्द्र जायसवाल, पत्रकार चयन राठौर, सुुयश गर्ग मंचासीन थे। यहां पर शुभारंभ के प्रतिकात्मक के तौर पर बच्चों ने थाई बॉक्सिंग की कला दिखाई। इसके पश्चात मुख्य मुकाबलें रिंग में शुरू हो गए है। स्पर्धा दो दिन होगी। रविवार को समापन होगा। शुभारंभ कार्यक्रम में मंच संचालन तन्मय सर ने किया। जानकारी राहुुल बौरासी ने दी।
11वीं स्टेट थाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का धार में हुआ शुभारंभ, 8 जिले से आए खिलाड़ी
धार। नन्हें खिलाड़ी इस स्पर्धा में शामिल होने के लिए आए है। आपका प्रतियोगिताओं के लिए खुद को तैयार करना ही आपकी जीत है फिर चाहे परिणाम कुछ भी आए। ईश्वर ने सबकी डेस्टनी तय कर रखी है। आप यह मत सोचिये कि मैं पढ़ाई में कमजोर हूं। संभवत: आप खेल में अपना नाम बना लें, इसलिए हर क्षेत्र में सिर्फ परिश्रम करें। परिणाम अपने आप मिलेंगे। यह बात शनिवार कोे न्यायाधीश प्रद्युम्नसिंह ने थाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक चीज आपकी दुश्मन है वह है मोबाईल। बच्चे मोबाईल के ज्ञान से जरूर परिचित रहे, लेकिन उसके अधिक उपयोग से अभी दूरी बनाए रखे। कार्यक्रम में बतौर अतिथि आरआई पुरुषोत्तम विश्नोई भी मौजूद थे। उन्होंने भी खिलाड़ियों को स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और उज्जवल भविष्य की कामना की।
डीआरपी लाईन में प्रारंभ हुई स्पर्धा
शनिवार को 11वीं 11वीं राज्य थाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप और नेशनल सिलेक्शन ट्रायल हेतु रिंग में उतरने के लिए 8-9 जिलों से खिलाड़ियों की टीम पहुंची। डीआरपी लाईन में स्पर्धाओं के मुकाबलें शुरू हो गए है। प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। शुभारंभ कार्यक्रम निजी गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें मंच पर अतिथियों में राजेन्द्र राठौर जीत कुनेड़ो संघ सचिव मप्र, संदीप सैनी थाई बॉक्सिंग संघ मप्र सचिव, डिस्ट्रिक्ट थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन और सक्षम फिटनेस सेंटर के धीरेन्द्र जायसवाल, पत्रकार चयन राठौर, सुुयश गर्ग मंचासीन थे। यहां पर शुभारंभ के प्रतिकात्मक के तौर पर बच्चों ने थाई बॉक्सिंग की कला दिखाई। इसके पश्चात मुख्य मुकाबलें रिंग में शुरू हो गए है। स्पर्धा दो दिन होगी। रविवार को समापन होगा। शुभारंभ कार्यक्रम में मंच संचालन तन्मय सर ने किया। जानकारी राहुुल बौरासी ने दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know