राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में आश्रम वत्सल में सोमवार को साध्वी रितंभरा की अगुवाई में एक चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें देश के तमाम साधु संत मौजूद रहे।गोष्ठी में निमित्तकम संस्था के निदेशक पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में बताते-बताते भावुक हो गए। वहीं इस गोष्ठी में भारत में रह रहे पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत में स्थापित करने को लेकर गहन मंथन भी किया गया।

*हिंदू शरणार्थियों को लेकर गोष्ठी का आयोजन*

वृंदावन में साध्वी रितंभरा के आश्रम वात्सल्य ग्राम के मीरा नियलयम गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया गया था।इसमें शामिल निमित्तकम संस्था के निदेशक जया आहूजा ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू की बहू-बेटियों के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है।आहूजा ने बताया कि मैंने अपनी यात्रा के दौरान यह सब कुछ अपनी आंखों से देखा है। पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं के संरक्षण और भारत में बसाने के अभियान की 2017 में शुरुआत की गई थी।

*हजारों पाकिस्तानी हिन्दुओं को दिला चुके हैं नागरिकता*

आहूजा ने कहा कि राजस्थान के अलवर में पाकिस्तान मूल के हिंदू इंजीनियर ने उनसे मदद की गुहार लगाते हुए कई बार संपर्क किया और पाकिस्तान के हिंदू इंजीनियर ने नौकरी लगवाने की मदद मांगी, लेकिन उसे अलवर में नौकरी नहीं मिल सकी। इसलिए उन्होंने कड़ी कवायद के बाद जयपुर में नौकरी दिलवाई। इसके आलावा वो अभी तक हजारों पाकिस्तानी हिंदुओं की मदद कर उन्हें भारत में नागरिकता भी दिला चुके हैं।

*दहशत के साये में एक करोड़ से अधिक हिंदू*

जयपुर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ अमरेंद्र रत्नू ने पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि पाकिस्तान में आज भी एक करोड़ से अधिक हिंदू दहशत की जिंदगी गुजार रहे हैं। वह भारत में आने के की आस लगाए बैठे हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी मदद करें और उन्हें भारत लाकर बसाए।उनकी आजीविका चलाने में मदद करें।

*100 में से केवल 1 करोड़ हिन्दू अगर आगे आ जाएं*

अमरेन्द्र रत्नू ने कहा कि इसके लिए धर्म फाउंडेशन इंडिया लगातार काम कर रही है।रत्नू ने कहा कि पाक में हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी ही होगी। इसके लिए अगर देश के सौ करोड़ हिन्दुओं में से केवल 1 करोड़ भी संस्था की मदद के लिए आगे आ जाए तो 5 साल में हमारा कर्तव्य पूरा हो जाएगा।

*कथाओं के जरिए देशभर के हिन्दुओं को किया जाएगा जागरुक*

साध्वी रितंभरा ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू परिवारों के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सच्ची लगन से हम लोग को काम करना होगा और गोष्टी में सभी भगवताचार्यो को इसी उद्देश्य बुलाया है कि वह अपनी कथाओं के जरिए देश में जागरुकता पैदा करें और हिंदू शरणार्थियों की मदद करें।बता दें कि देश के तमाम साधु संतों सहित हिंदू चिंतकों की उपस्थिति में गोष्ठी का शुभारंभ हुआ था। इस दौरान पाकिस्तान में हो रहे अत्याचार के बारे में सुनकर लोग भावुक हो उठे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने