बगैर मान्यता के ही संचालित हो रहा विद्यालय कक्षा 1 से 10 तक लिया जा रहा प्रवेश

परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बीच में बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालय का हो रहा संचालन,


बहराइच। बगैर मान्यता के कई वर्षों से संचालित हो रहा है विद्यालय बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहे संचालक। विकास खण्ड शिवपुर के जंगली नाथ मंदिर परिसर में सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय का संचालन हो रहा है जिसकी मान्यता भी नहीं है और कक्षा 1 से कक्षा 10 तक प्रवेश लिया जा रहा है।जबकि जंगली नाथ मंदिर परिसर में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भी है।परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के पीछे बेखौफ तरीके से बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। विगत वर्षों में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण कर पूर्व में  तैनात रहे खंड शिक्षा अधिकारी बलदेव प्रसाद को मुकदमा पंजीकृत  कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। कार्यवाही तो हो नहीं पाई लेकिन विद्यालय का संचालन लगातार हो रहा है।यह भी सोचने की बात है कि जहां परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय दोनों के बीच में बगैर मान्यता के ही विद्यालय का संचालन बेखौफ किया जा रहा हो और अभिभावकों को अंधेरे में रखकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हो। खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र ने बताया कि विद्यालय का निरीक्षण कर सख्त कार्यवाही करते हुए विद्यालय बन्द करवाया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने