उप मुख्यमंत्री, श्री केशव प्रसाद मौर्य 06 व 07 जुलाई वाराणसी व 08 जुलाई को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे

लखनऊ: 05 जुलाई, 2023
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, श्री केशव प्रसाद मौर्य 06 व 07 जुलाई वाराणसी व 08 जुलाई को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे। श्री मौर्य 6 जुलाई को पूर्वान्ह 11.40 बजे वाराणसी में मा० प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के संबंध में जनपद के अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की अध्यक्षता करेंगे, उसके बाद कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। तदोपरांत सर्किट हाउस, वाराणसी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद  करेंगे, तदोपरान्त निर्माणाधीन/विकासशील परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, स्थानीय योजनानुसार अन्य कार्यक्रम/रात्रि विश्राम वाराणसी में करेंगे। 07 जुलाई को बाबतपुर एयरपोर्ट, वाराणसी मा० प्रधानमंत्री जी का स्वागत करेंगे, तदोपरान्त मा० प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रमानुसार साथ-साथ रहेंगे तदोपरान्त सर्किट हाउस, वाराणसी (आरक्षित/रात्रि विश्राम) करेंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य 08 जुलाई को वाराणसी से प्रयागराज  पहुंचेंगे। मध्यान्ह 12.00 बजे प्रयागराज मण्डल के ब्लाक प्रमुखों एवं खण्ड विकास अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला में सम्मिलित होंगे,तदोपरान्त निर्माणाधीन/विकासशील परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे,तदोपरान्त सर्किट हाउस (आरक्षित/रात्रि विश्राम) करेंगे और 09 जुलाई अपरान्ह 01ः40 बजे लखनऊ वापस आ जायेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने