उत्तर प्रदेश,
बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) जो दिवंगत शिक्षकों के परिवार को एवं दुर्घटना में घायल शिक्षकों को आर्थिक मदद करती है। अब तक यह संस्था 111 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को 23 करोड़ 23 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है।
TSCT अपने सदस्यों से समिति के खाते में मात्र 50 रुपए वार्षिक ऐच्छिक व्यवस्था शुल्क लेती है। मार्ग दुर्घटना में घायल शिक्षक सदस्य के इलाज का खर्च 1.50 लाख से अधिक होने पर समिति के खाते से 50 हजार रुपए की मदद राशि दी जाती है।
इसी क्रम में सदर ब्लॉक के ARP श्री राम समुझ जायसवाल जी का विभागीय दायित्व निभाकर घर जाते हुए मई महीने में एक्सीडेंट हो गया था जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, लगभग 1 माह हॉस्पिटल में भर्ती भी थे।
TSCT उत्तर प्रदेश के सह संस्थापक एवं प्रदेश प्रबंधक महेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला टीम ने दुर्घटना में घायल शिक्षक श्री रामसमुझ जायसवाल के आवास पर जाकर स्वास्थ्य लाभ की जानकारी लेते हुए इलाज हेतु 50 हजार रुपए की चेक TSCT की तरफ से प्रदान किया।
इस दौरान प्रांतीय संयुक्त मंत्री चंद्रशेखर सिंह, जिला सह संयोजक नीरज श्रीवास्तव, विजयकांत पाण्डेय, सुनील प्रजापति, अजय कुशवाहा, जिला आईटी सेल प्रभारी मो0 अयूब अंसारी, चंद्रशेखर गुप्ता व राजेश्वर प्रजापति जी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know