सड़क हादसे में महिला सहित तीन गंभीर रूप से घायल
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर।
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज- परसपुर मार्ग स्थित एक निजी स्कूल के पास सवारी बैठाकर कर्नलगंज जा रहे बैट्री रिक्शा में लोडिंग वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया,जिससे रिक्शे के परखच्चे उड़ गए। जबकि रिक्शे में सवार सभी लोग कमोवेश घायल हो गए जिसमें से तीन लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कर्नलगंज परसपुर मार्ग स्थित एमबीएस स्कूल ग्राम करुआ के पास की है। चकरौत की तरफ से सवारी बैठाकर एक बैट्री रिक्शा कर्नलगंज की तरफ जा रहा था। अभी वह एमबीएस स्कूल से आगे बढ़ा ही था कि पीछे से पहुंचे एक लोडिंग वाहन ने बैट्री रिक्शे में जोरदार ठोकर मार दिया,जिससे सवारी से भरा बैट्री रिक्शा अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। भींषण टक्कर लगने की वजह से बैट्री रिक्शे के परखच्चे उड़ गए। वहीं बैट्री रिक्शे में सवार प्रभावती निवासिनी ग्राम कुम्हड़ौरा (भगन पुरवा), संतकुमारी पत्नी अर्जुन व भीम सिंह निवासी ग्राम बलमत्थर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि शेषनरायन गोस्वामी निवासी ग्राम करुआ गोनई गोसाईं पुरवा सहित रिक्शे में सवार अन्य चोटिल लोग निजी चिकित्सक से इलाज करवाकर अपने घर चले गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक से जानकारी करने हेतु सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।
ब्यूरो चीफ गोंडा_प्रशांत मिश्राl
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know